Wednesday, February 16, 2011

हमारी श्रद्धा के दीप महापुरुष

सोजत के इतिहास में ही नहीं वरन जोधपुर सम्भाग में भी फूलनारायण जैसे सिद्ध चमत्कारिक योगी बिरले ही हुए है आपका जनम १८५२ में लुंडावास में दीपचंद्र व्यास के यहाँ हुआ इनके बचपन का नाम फूलचंद था . इन्होने आषाढ़ शुक्ल तृतीया को गुरु नारायण से दीक्षा ग्रहण की कई वर्षों तक ये सुरेश्वर महादेव मंदिर पर कठोर तपश्या करते रहे गुरु द्वारा दी गयी मृगछाला को भी घोंट कर पी गए गुरु ने इनकी सिद्धियों से प्रभावित हो कर अपने नाम के आगे इनका नाम देकर शिष्य को आशीर्वाद प्रदान किया
     इनके चमत्कारिक किस्सों में एक मृत ऊंट को जीवित कर तीन टांगो पर दौड़ाना, ठुन्ठेलाई नाडी पर दुष्ट पिशाच का नाश करना, एक अघोरी द्वारा हठी बनकर चुनोती देने पर शेर बनकर उसे चीर डालना , आदि प्रसिद्ध है वहीँ जन कल्याण एवम परोपकार की भावना से इनके आर्शीवाद से कई दुखी परिवारों को खुशियों की सौगात मिली वि. स. १९०५ मई इन्होने आश्रम मे बावड़ी भी खुदवाई इनकी कीर्ति सुनकर माघ शुक्ला पंचमी वि. स. १९०९ को जोधपुर महाराज तख़्त  सिंह जी सपरिवार उनके दर्शन के लिए पहुंचे गुरु ने मुट्ठी भर सुकडी की रेत इनकी सेना की ओर उछाली तो संपूर्ण सेना सुंगंधित गुलाल से सरोबार हो गई 

2 comments:

Unknown said...

Sir,I am much Obliged to You.

vanacadet said...

Best Casino Canada 2021 | Is it legal to play at a casino in 2021
What are 거제 출장마사지 the best Canadian online 한게임 포커 casinos? Read up on Canadian online gambling at 의정부 출장안마 the best Canadian casino sites, where you can play 양주 출장샵 for real 제주도 출장마사지 money.

Post a Comment