Monday, April 4, 2011

कौन सिकंदर ?/ गोपाल शर्मा (विचार)

विश्व विजयी सिकंदर महान की मौत को जब कुछ समय बीत गया तो एक  दिन उसकी माँ उस कब्रिस्तान में गयी जहां सिकंदर महान को दफनाया गया  और सिकंदर के नाम से जोर जोर से आवाज़े लगाने लगी उसी समय कब्रिस्तान से   एक आवाज़ आई अरी ओ बूढी माई तुम कौन से  सिकंदर को आवाज़ दे रही हो यहाँ तो कई सिकंदर ज़मीन में दफ़न है







 Gopal Sharma

यह विचार  मेरे मित्र गोपाल शर्मा के है जो की एक निर्भीक और विचारवान पत्रकार है आपकी और रचनाए जल्दी लेकर मिलूँगा इसी ब्लॉग  पर भारत माता की जय



1 comment:

E-Guru _Rajeev_Nandan_Dwivedi said...

हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.

मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.

यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.

शुभकामनाएं !


"अवध टाइम्स" - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )

Post a Comment