स्वागत है मेहंदी नगरी सोजत में,
पधारो म्हारे देश इसी भावना के साथ हम स्वागत करते है मीठी मनुहार के शहर सोजत सिटी में,
विश्व प्रसिद्ध है यहाँ की मेहन्दी, कला साहित्य की बहती है यहाँ गंगा, दर्द है हर पीड़ित का मन में
यह ब्लॉग है मेरी एक कोशिश अपने शहर के प्रति आप को बताने की, उसका हाल सुननाने की इस ब्लॉग से आप जानेगे सोजत की हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते है
आपका मित्र हेरम्ब 9829959193
No comments:
Post a Comment